खेलें शारीरिक निर्माण के साथ-साथ चरित्र निर्माण के लिए भी जरूरी है: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। तीन दिवसीय होशियारपुर प्रीमियर लीग की क्रिकेट  प्रतियोगिता में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद बतौर  मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए तथा छोटे बच्चों के शोमैच का उद्घाटन  किया। रामलीला ग्राउंड होशियारपुर में संपन्न इस टूर्नामेंट में दर्जनों टीमों ने हिस्सा लिया तथा बहुत अच्छे गेम का प्रदर्शन किया। श्री सूद ने कहा कि खेले शरीर के निर्माण के साथ-साथ चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं।

Advertisements

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह अधिक से अधिक खेलों में रूचि दिखाएं तथा नौजवान पीढ़ी को  नशों तथा अन्य बुराइयों से दूर रखें।  इस मौके पर भाजपा नेता यशपाल शर्मा,जीवेद सूद  के  अतरिक्त टूर्नामेंट कमेटी से संबंधित सदस्य  राहुल गांधी, मुकेश शर्मा, अंकित, राजीव,जाशु मरवाहा,भोला आदि भी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here