आंगनवाडिय़ों को अपग्रेड करने के लिए शुरु किया जाएगा पायलट प्रोजैक्ट: अपनीत रियात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि जिले की आंगनवाडिय़ों को माडल आंगनवाड़ी बनाने के लिए जल्द ही एक पायलट प्रोजैक्ट शुरु किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी में हर जरुरी सुविधाए प्रदान कर उसे अपग्रेड किया जाएगा। वे आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में जिले की समूह सी.डी.पी.ओज की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर भी मौजूद थे। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस प्रोजैक्ट संबंधी सभी आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों की ओर से एक आनलाइन गुगल शीट भरी जाएगी, जिसके माध्यम से वे अपने आंगनवाड़ी सैंटरों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में आनलाइन जानकारी भरेंगे, जिससे पता चल सकेगा कि किस आंगनवाड़ी सैंटर में किस सुविधा की जरुरत है।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने समूह सी.डी.पी.ओज को निर्देश देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द इस गुगल शीट को भरें ताकि आंगनवाडिय़ों को अपग्रेड करने के लिए उचित कदम उठाए जा सकें। विभाग की ओर से सीमांत ने सी.डी.पी.ओज को डिजिटल तौर पर फार्म भरने की प्रक्रिया से भी अवगत करवाया। इस  मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी(ए) संजीव गौतम व समूह सी.डी.पी.ओज भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here