खेलों से जीवन में होता है अनुशासन व लीडरशिप जैसे कई गुणों का संचार: चेयरमैन मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लाजवंती क्रिकेट क्लब होशियारपुर की तरफ से क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने विशेष तौर से पहुंचकर टूर्नामैंट का शुभारंभ किया और क्लब सदस्यों के इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने छोटे बच्चे के हाथों से रिबन कटवाया और कहा कि युवा वर्ग का शिक्षा के साथ-साथ खेलों से जुडऩा बहुत जरुरी है। खेल हमारी मानसिक और शारीरिक तंदरुस्ती के लिए बहुत जरुरी हैं। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन, संयम और लीडरशिफ जैसे गुणों का संचार होता है, जो व्यक्ति के जीवन के लिए रामबाण हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जो युवा किसी संस्था या क्लब के साथ जुड़ते हैं उनमें अन्य युवाओं के मुकाबले गुणों का अधिक संचार होता है, क्योंकि जब व्यक्ति एक टीम के रुप में काम करता है तो वह अधिक परिपक्व होता है। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर आयोजक क्लब सदस्यों ने श्री मरवाहा का स्वागत करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर सनम शर्मा, वरुण सेठी, गौरव वर्मा, निशांत शर्मा, रमन, विकास कतना, प्रणव पाठक, नीला, लव कुमार, गप्पू ठाकुर, दीपक, मुकेश सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here