प्रधानमंत्री वजीफे स्कीम के लिए पूर्व सैनिकों के बच्चे 10 नवंबर तक आन लायन अप्लाई करे

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला रक्षा सेवाएं भलाई अफसर (रिटा.)कर्नल दलविंदर सिंह ने बताया कि केंद्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली की बैवसाइट पर प्रधानमंत्री स्कालरशिप स्कीम वर्ष 2017-18 के फार्म और हिदायते उपलब्ध है जिनको डायूनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम संबंधी लाभपात्रों द्वारा प्रति अपील फार्म सहित असल दस्तावेज जैसे कि पूर्व सैनिक/पूर्व कोस्ट गार्ड सार्टीफिकेट अनैकचर-1, प्रिँसीपल से बोनाफाइड सार्टीफिकेट अनैकचर-2, बैंक से आधार कार्ड लिंक करने बारे सार्टीफिकेट अनैकचर-3, तस्दीकशुदा कम से कम योग्यता सार्टीफिकेट, स्वै-तस्दीकशुदा मैट्रिकुलेशन सार्टीफिकेट, विद्यार्थी की बैंक पास बुका पहला पन्ना, खाता नंबर, आधार कार्ड, पी.पी.ओ. नेवी और ऐयर फोर्स बच्चों के पार्ट-टू आडर स्कैन कर 10 नवंबर 2017 तक केवल ऑन लाइन द्वारा इस कार्यालय में भेजे जाए। उन्होंने बताया कि इस स्कालरशिप के लिए 12वीं कक्षा में से कम से कम 60 प्रतिशत नंबर होने जरुरी है और वर्ष 2017 में कित्ता मुख्य कोर्सों में दाखिला लिया हो।
उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक इस स्कीम का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द कार्यालय में दरखास्त ऑन लाइन भेजे। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर 2017 के बाद प्राप्त हुई अर्जियों पर कोई गौर नहीं किया जाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here