मंदिर के रास्ते को कुछ शरारती तत्व व भू-माफिया अपना बता कर माहौल खराब करने का कर रहे हैं प्रयास: कर्मबीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भू माफिया किस कदर बेखौफ है इसका अन्दाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि टांडा रोड पर स्थित नील कठ महादेव मंदिर का रास्ता सालों से मेन रोड सडक़ से मोहल्ला नील कंठ और मंदिर का प्रवेश द्वार बना हुआ है। मंदिर कमेटी के संचालक कर्मवीर बाली ने स्कूली बच्चों व बुजुर्गों के लिए वहां एक थड्डा बैठने के लिए बनाया है जिसे कुछ शरारती तत्व व भू-माफिया रास्ते को अपना बता कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। रास्ते में भरती डलवा कर रास्ता समतल किया गया है, रास्ते की सफाई व्यवस्था मन्दिर कमेटी करवाती है। रास्ते में पेड़ पौधे मन्दिर कमेटी द्वारा लगवाये गये हैं लेकिन कुछ शरारती तत्व जग को अपनी बताकर मन्दिरों में दखल अन्दाज़ी कर रहे हैं जिसे बर्दाशत नहीं किया जायेगा। यह विचार नई सोच संस्था के संस्थापक अश्वनी गैंद ने व्यक्त किये।

Advertisements

इस अवसर बजरंगी सैना, भारत विकास परिषद्, अखिल भारतीय राम राज्य के अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मामला उस समय एस.एच.ओ. माडल टाऊन बलविन्द सिंह के नोटिस में आने के पश्यात ठण्डा पड़ा जब एस.एच.ओ. ने सूझबूझ दिखाते हुये कहा कि यह मामला माननीय अदालत का है। पुलिस इसमें दखल अन्दाज़ी नही करेगी। इस अवसर पर नई सोच के प्रधान अश्वनी गैंद, संघर्ष कमेटी के डायरैक्टर कुलदीप सिंह, चेयरमैन नवल किशोर कालिया, कृपाल सिंह, बलविन्द्र सिंह, अतिंदर कुमार आदि शामिल हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here