सिद्धू के नाम आडियो रिकार्ड करने के बाद कांग्रेसी नेता दलजीत हैप्पी बाजवा ने की खुदकुशी

मुल्लांपुर दाखा (द स्टैलर न्यूज़)। विधानसभा हलका दाखा के अधीन पड़ते गांव जांगपुर निवासी, टकसाली कांग्रेसी और पार्टी के विभिन्न पदों पर काम कर चुके सक्रिय वर्कर दलजीत सिंह हैप्पी बाजवा (49) पुत्र स्व. कुलवंत सिंह ने गांव हिस्सोवाल में जाकर कोई जहरीला पदार्थ निगल कर खुदकशी कर ली। खुदकशी करने से पहले हैप्पी की तरफ से एक आडियो क्लिप भी सोशल मीडीया पर वायरल किया गया। जिसमें वह पंजाब कांग्रेस समिति के नए बने अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को मुखातिब होकर कह रहा कि कांग्रेसी वर्करोंं की कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस आडियो क्लिप में उसने गांव के ही तीन व्यक्तियों के नाम लेकर उनको आरोपी ठहराया है।

Advertisements

हैप्पी ने पंजाब प्रधान नवजोत सिद्धू को अपना पूरा दुखड़ा ब्यान करते अपने भाई के बच्चों पर अपना हाथ रखने की भी अपील की। जिनके लिए वह हमेशा दिन रात एक करता था। आडियो में हैप्पी ने अपनी जिंदगी के तीस साल कांग्रेस पार्टी में गुजारने और आतंकवाद के समय निडर होकर की सख्त मेहनत का भी जिक्र कर रहा है और खुदकशी करने से पहले यह भी सपष्ट कह रहा कि ऐसे काम जमीर मारकर होते हैं। इस लिए यह बड़ा कदम उठाने जा रहा हूं । ख़बर लिखे जाने तक दाखा पुलिस विभागीय कार्यवाही करने में लगी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here