गुरजीत सिंह बने मजदूर ऑटो रिक्शा सैल के प्रधान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बीते दिनों शिव सेना हिंदुस्तान यूथ के जिला प्रधान अमित राणा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। जिसमें संगठन का विस्तार करते हुए मजदूर ऑटो रिक्शा सैल का गठन किया गया। जिसके तहत मजदूर ऑटो रिक्शा सेल की जिम्मेदारी देते हुए गुरजीत सिंह सिटी प्रधान, अमनदीप वाइस प्रधान रोहित को जनरल सेक्टरी एवं विजय प्रताप को एडवाइजर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई इस बैठक में शिव सेना हिंदुस्तान के पंजाब उप प्रधान रजिंदर राणा विशेष तौर पर पहुंचे

Advertisements

इस मौके पर रजिंदर राणा ने कहा कि आज समय आ गया है कि सभी हिंदू संगठनों को एक मंच पर इक_ा होना चाहिए क्योंकि आज तक सरकारों द्वारा हिंदुओं का शोषण ही होता आ रहा है जिसका कारण है हिंदुओं का एक ना हो पाना हिंदुओं के दिन त्योहारों पर तो पाबंदियां लगा दी जाती हैं मगर किसी और समाज के दिन त्योहारों पर उनको छूट दे दी जाती है यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि हिंदू एक नहीं हो पा रहा है आए दिन एक संगठन अपने राजनीतिक हितों के लिए दूसरे संगठन को दोषी करार दे रहे हैं जिसका फायदा राजनीतिक दल एवं अन्य समाज के लोग उठा रहे हैं जो कि हिंदू समाज के लिए सही नहीं है

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिव सेना हिंदुस्तान अपनी विचारधारा को हर गली मोहल्ले गांव में लेकर जाएगा और अपने संगठन का विस्तार करेगा जिससे आने वाले समय में हिंदुओं को उनके बनते अधिकार प्राप्त हो सके इस मौके पर रोहित कुमार विजय प्रताप योगराज विक्की हरप्रीत बलवंत एवं अन्य संगठन कार्यकर्ता मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here