श्रद्धा और धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा

escon2

DSC07615

3 -संत-महापुरुषों , राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक हस्तियों ने लगवाई हाजिरी
-हजारों श्रद्धालुओं ने किए भगवान जगन्नाथ जी दर्शन, भजनों की बही गंगा में लगाई डुबकी
होशियारपुर, 9 अक्टूबर: इस्कॉन की तरफ से भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा बड़े ही श्रद्धाभाव एवं धूमधाम से इस्कॉन यूथ फोरम के अध्यक्ष स्वामी शुकप्रिय दास जी की अगुवाई में ग्रीन व्यू पार्क से निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ भगवान के पूजन एवं नारियल फोड़ कर किया गया। इस अवसर पर डेरा बाबा चरण शाह बहादुरपुर के महंत रमिंदर दास जी, सी.एम. के राजनीतिक सलाहकार तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद, राज्य सभा सांसद अविनाश राय खन्ना, विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा व उनकी पत्नी सिंपल अरोड़ा, डिप्टी मैडिकल कमिशनर डा. अजय बग्गा, संजीव तलवाड़, सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल, अशोक गुप्ता, हरीश खोसला, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, पार्षद सरवन सिंह, पूर्व सांसद कमल चौधरी, पंडित कृष्ण गोपाल, पंडित मनोज दत्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने पहुंच कर भगवान का पूजन किया। भगवान जगन्नाथ जी के रथ की शोभा देखते ही बन रही थी।

Advertisements

escon3 escon4

DSC07588 copy   escon5

yash pal

escon6 DSC07594 copy

 escon8

हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचते हुए महामंत्र हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे का जाप करते चल रहे थे। प्रभु की कृपा से सारा वातारण जगन्नाथपुरी में तबदील हो गया सा प्रतीत हो रहा था। यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। भक्तों ने झूम-झूम कर भगवान की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान कई स्थानों पर लंगर भी लगाए गए थे। ग्रीन व्यू पार्क से प्रारंभ हुई यात्रा सैशन चौक, रेलवे रोड, सब्जी मंडी, गऊशाला बाजार से होती हुई श्री शक्ति मंदिर पहुंच कर विश्रामित हुई। यहां पहुंचने पर समस्त श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

 escon9

 escon10

escon12

इस दौरान स्वामी शुकप्रिय दास ने बताया कि 11 अक्टूबर को भव्य हरे कृष्ण महोत्सव एवं छप्पन भोग तथा पुष्प अभिषेक श्री शुक्ति मंदिर में देर सायं 7 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने प्रभु प्रेमियों से कार्यक्रम में पहुंच कर भगवन्नकृपा प्राप्त करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष आनंदवीर सिंह, नितिन गुप्ता नन्नू, यशपाल शर्मा, रामदेव यादव,, राजन शर्मा, राजीव राणा, जे.पी. सूरी, मनीष गुप्ता, अमित गुप्ता, अमित गोयल, अजय अग्रवाल, पवन मित्तल, विशाल दत्ता, अरविंद शर्मा व रमेश शर्मा सहित अन्य भक्तजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here