9 अगस्त को बॉर्डर पर प्रदर्शन करने जाएंगे शिवसैनिक: रणजीत राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पकिस्तान में भगवान श्री गणेश जी का मंदिर तोडऩे के विरोध में शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा जी के आह्वान पर 9 अगस्त दिन सोमवार को सारे पंजाब भर से शिवसेना कार्यकर्ता बाघा बाडर्र पर पाकिस्तान के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे । इस कार्य हेतू आज शिवसेना कार्यालय कमेटी बजार होशियारपुर में शिवसेना राज्य उप्पप्रमुख रणजीत राणा के नेतृत्व में एक हंगामी बैठक का आयोजन किया गया । पूर्व जिला प्रमुख शशी डोगरा, टांडा से जिला उप्पप्रमुख जस्सा पंडित, शाम चौरासी से पूर्व शामचौरासी प्रभारी प्रिंस शर्मा, सन्नी पंडत, मोहन लाल, सोनू शर्मां, पडिंत राजेश झा, कुलदीप, हरियाणा से प्रदीप शर्मा, गढ़दीवाला से संजीव शर्मां, ढोलवाहा जनौडी से तरुण शर्मां, रमन ढिल्लों और सुरेश खोसला, अनमोल शर्मां, जसविंदर सिंह सिद्धू, नरेन्द्र बाघा, गूरचरण सिंह, संदीप जप्पडा, परमजीत सिंह पाला, दीपा, रवि कुमार, जसबीर सिंह काका गुज्जर, पप्पू बाजवा, सोम राज बाजवा गांव डाडा से सतपाल भट्टी, सुक्की चौई से दीपक कुमार, ऋषि नगर से जितेन्द्र राजा विशेष रूप से शामिल हुए।

Advertisements

दिलबाग सिंह सिद्धू, कमेटी बजार से जितेन्द्र रिवाडी, दविन्द्र कुमार गप्पा और नारी शक्ति से राज रानी, पुष्पा रानी, गांव काठे अधिकारे से कुलबिन्दर कौर, पिपलांवाला से राज थापर, अज्जोआल से वीना रानी, प्रीत कौर, हरियाणा से बलवीर कौर, गांव व घोड़ेवाहा से प्रधान परमजीत कौर, अस्लामाबाद से परमजीत कौर, दलजीत कौर, ममता बैंस, चेतना व सैकड़ों शिवसेना कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर रणजीत राणा शिवसेना कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान में सेना और राजनीतिक पार्टीयों ने हिन्दू धर्म ख़त्म करने का कार्य करता आ रहा है जिसकी ताजा उदाहरण है । भगवान श्री गणेश जी का मंदिर तोडऩा जिसको हिन्दू समाज कभी सहन नहीं करेगा परन्तू बड़े अफसोस की बात है कि हिन्दूओं की ठेकेदार बनी भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी जी जो अपने आपको कट्टर हिन्दू के रुप में प्रस्तुत करते है वह भी इन गंभीर विषयों पर चुप्पी साध लेते हैं।

इस अवसर पर शशी डोगरा, दिलबाग सिंह सिद्दू, प्रिंस शर्मां, जस्सा पंडित, दविन्द्र कुमार गप्पा कहा कि देश का हिन्दू स्वयं अपने धर्म की रक्षा करने में सक्षम है परन्तु अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिन्दूत्व की रक्षा करना मौजूदा सरकार का कृतव्य है इसलिए सरकार की हिन्दूस्तान के प्रति उदासीनता को देखते हुए शिवसेना बालठाकरे कार्यकर्ता कल बाघा बार्डर पर प्रदर्शन करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here