गांव बीटन की कोमल ने मिसीसिप्पी यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए पाई 100 फीसदी स्कालरशिप

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव बीटन की प्रतिभाशाली छात्रा कोमल बीटन ने अमेरिका के मिसीसिप्पी मैडीकल यूनीर्वसिटी में पीएचडी करने के लिए सौ प्रतिशत स्कालरशिप प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि युनीर्वसिटी दुारा आनलाईन की गई इंटरव्यू में भारत की एक मात्र कोमल बीटन को चुना गया। युनीर्वसिटी दुारा कोमल बीटन को पीएचडी करने के लिए सौ प्रतिशत स्कालरशिप दी जाएगी। कोमल बीटन के पिता बालू राम बीटन इंडियन आयल कारपोरेशन में तैनात है और उनकी माता गुरबख्श कौर का 14 वर्ष पहले देहांत हो गया था। कोमल बीटन के गांव बीटन के ही रियात माडल स्कूल से प्राथमिक पढ़ाई की तो सैंट सोल्जर स्कूल नया नंगल से बारहवीं आईसर मोहाली से बीएसएमएस व जेआरएफ की पढ़ाई पूरी की।

Advertisements

कोमल बीटन की इस प्राप्ति के लिए हिमाचल प्रदेश के नेता विपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, नंबरदार बैज नाथ चौधरी, गांव बीटन के प्रधान परमजीत बीटन, पूर्व प्रधान चमन लाल, पूर्व जिला परिषद सदस्य जोग राज जोगा, पूर्व प्रधान सेवा नाथ, गुरदेव लाल, बीडीसी के सदस्य पवन बीटन, हरी चंद बाबा, देस राज बीटन, बलविंदर पोसवाल, सुनील बीटन, गुरपूरन सिंह, डा. अक्षिता वर्मा, ओबसी सैल काग्रेस पंजाब के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार, आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के जर्नल सैक्रेटरी इंचार्ज अजायब सिंह बोपाराय, बलेदव कृष्ण ने कोमल बीटन व उनके परिवारिक सदस्यों को वधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here