सोसायटी ने गांव रिहाणा कलां में मनाया तीज का त्योहार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव रिहाणा कलां में पंजाबी सभ्याचार एवं भाईचारे को दरशाते हुए पूरे गांव की तरफ से तीज का त्योहार मनाया गया। जिसमें श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसायटी की मुख्य प्रबंधक पूजा शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित हुए। गांव निवासियों ने बताया कि श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसायटी की मुख्य प्रबंधक पूजा शर्मा जी की प्रेरणा से यह कार्यक्रम तीज का त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया। जिसमें गिद्धा, लोकगीत, लोकनाच, बोलिया आदि के साथ-साथ पंजाबी सभ्याचार को भी प्रस्तुत किया गया ढ्ढ लडकियों और महिलायों ने सभ्याचार को दरशाते हुये कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Advertisements

पूजा शर्मा ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जानें चाहियें जिससें समाज के लोगो में पंजाबी सभ्याचार के साथ साथ आपसी भाईचारा एवं प्रेम बना रहे। संस्था की तरफ से सभी महिलाओं को सुहाग का सामान वितरित किया और सभी को मेंहदी लगाई। ग्राम पंचायत की तरफ से श्रीमती सरस्वती देवी मैमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी होशियारपुर के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया कि उन्होनें हम सभी को पंजाबी सभ्याचार एवं भाईचारे को दर्शाते हुए इस तीज का त्यौहार मनाने के लिये प्रेरित किया।

सभी ने कहा की इस उद्देश्य और समाज में पंजाबी विरसा एवम् भाईचारा बढ़ाने के लिए हमेशा संस्था के साथ हैं। इनके इलावा प्रोफेसर मनप्रीत भाटिया, मंजीत कौर, प्रीति, बलजीत, सुखजीत, रजनी, अनीता, गुरप्रीत, राजविन्दर, प्रभजोत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here