सरकारी कॉलेज होशियारपुर के स्टाफ और विद्यार्थियों के सहयोग से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यज़): सरकारी कॉलेज होशियारपुर के प्रिंसीपल डॉ.जसविन्द्र सिंह की अगुवाई में एन.एस. एस. इंचार्ज विजय कुमार और रणजीत कुमार के सहयोग से सरकारी निर्देशानुसार 1 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2021 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसमें ऑनलाईन के माध्यम से वेबीनार करवा कर प्रो. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी देकर अपने घर के साथ-साथ आस-पास की सफाई रखने, कुदरत के बहुमूल्य खजाने को बचाने, स्वच्छ खान-पान, पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि हम कोरोना जैसी महामारी से स्वयं तथा दूसरों को बचा सके। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को नशों से दूर रहने के लिए जागरुक किया जा रहा है क्योंकि नशे हमारी जिन्दगी तबाह कर रहे हैं। 

Advertisements

स्वच्छता पखवाड़े को मनाते हुए प्रो. विजय कुमार के सहयोग से विद्यार्थियों ने सलोगन लिखकर, पोस्टर बनाकर दूसरों को स्वच्छता के प्रति जागरुक कर रहे हैं ताकि धरती को स्वर्ग बनाया जा सके और हमें आज से हजारों वर्ष पहले जैसी तंदरुस्त, सेहतमंद जिन्दगी जीने का अवसर मिल सके। प्रो. विजय कुमार की तरफ से विद्यार्थियों और कॉलेज स्टाफ को शपथ दिलाकर वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने और धरती से प्रदूषण को कम करने के लिए अपने बनते फर्ज को ईमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो. विजय कुमार के साथ विद्यार्थियों ने भी अपने घरों के आस-पास सफाई की ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम में वह अपना योगदान दे सकें। ऐसा करने पर ही हम इस मुहिम को कामयाब बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here