पांच सूत्र ही हैं भाविप की पहचान, देते हैं मानव सेवा की प्रेरणा: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): भारत विकास परिषद की बैठक प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अगुवाई में हुई। इस मौके पर संस्था से जुड़े नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें परिषद परिवार का सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर रमेश अग्रवाल, शाखा बग्गा, ओंकार सिंह, रमन बब्बर व विकास सिंगला ने विधिवित रुप से संस्था की सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों का स्वागत करते हुए संजीव अरोड़ा ने उन्हें संस्था के पांच सूत्रों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि वैसे तो नए शामिल हुए सदस्यों का पहले भी संस्था को काफी सहयोग रहा है, लेकिन अब विधिवत रुप से इनका संस्था परिवार में शामिल होने से संस्था को और लाभ मिलेगा। अरोड़ा ने कहा कि संस्था द्वारा जल्द ही डॉयगनोस्टिक सैंटर खोला जा रहा है तथा इसके लिए जगह का चयन किया जा रहा है। उन्होंने इस नेक कार्य में जगह दान में देने वाले तथा अन्य प्रकार का सहयोग करने वालों से अपील की कि वह संस्था का सहयोग जरुर करें ताकि जरुरतमंद लोगों को नाममात्र रेट पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें।

Advertisements

उन्होंने संस्था सदस्यों को भी इस कार्य में बढ़चढ़ कर सहयोग का आह्वान करते हुए दानी सज्जनों से संपर्क की प्रेरणा दी। इस मौके पर सचिव राजिंदर मोदगिल ने संस्था के नए सदस्यों को पिछले दिनों एवं आगामी समय में करवाए जाने वाले प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से कोरोना की छाया अभी तक पूरी तरह से छंटी नहीं है उससे बचाव हेतु हमें सभी हिदायतों का पालन करना चहिए व दूसरों को भी इस संबंधी जागरुक रहने की अपील करनी चाहिए। इस मौके पर सचिव राजिंदर मोदगिल, कोषाध्यक्ष एचके नकड़ा, तरसेम मोदगिल, विजय अरोड़ा, राज कुमार मलिक, अमित नागपाल, नवीन कोहली, डा. जसवाल, दविंदर भाटिया, रमन बब्बर, अमरजीत शर्मा, कुलविंदर सिंह सचदेवा, विपन शर्मा, पवन अरोड़ा, कुलवंत सिंह पसरीचा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here