कालेज के छात्रों व स्टाफ ने मिलकर दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। एच.आई.एम.टी. कॉलेज टांडा में हुए एक समागम दौरान स्टूडेंट्स और स्टाफ ने मिलकर पुलवामा के शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानो की याद किया। संस्था के एम.डी. रोहित टंडन की अगुवाई में हुए इस समागम में सबसे पहले स्टूडेंट्स ने शहीद अमर रहे के नारो के बीच शहीदों को श्रद्धाजलि दी। इस मौके एम.डी. टंडन ने कहा कि 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को दहला कर रख दिया था।

Advertisements

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे। उन्होंने बताया के हमारे देश ने योद्धाओं ने अलग-अलग ऑपरेशन्स में इस हमले के साजिशकर्ताओं को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं. हम अपने भाईयों को सलाम करते हैं, जिन्होंने पुलवामा में देश के लिए जान दी. हम उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं। इस मौके भारत रत्न टंडन, रोहित, अमनदीप कुमार, भानु प्रिया, पारुल प्रिया, दिशांत कुमार, हरप्रीत कौर, तजिंदर कौर, तनु शर्मा, दलजीत सिंह सोढ़ी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here