पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन पर नेत्रदान का संकल्प लेकर भेंट किए श्रद्धासुमन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में कांग्रेसी नेताओं ने नेत्रदान प्रणपत्र भर कर उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर नेत्रदान संस्था होशियारपुर की मुहिम को बल प्रदान करते हुए नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लत्ता सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी व पार्षद जसविंदर पाल ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने ही देश में नेत्रदान मुहिम शुरु की थी ताकि नेत्रहीन लोगों को रोशनी प्रदान की जा सके व वे भी इस खूबसूरत दुनियां के नजारे देख सकें और प्रकृति को करीब से महसूस करें। उन्होंने कहा कि स्व. गांधी ने देश को तकनीकी युग से ही नहीं जोड़ा बल्कि उन्होंने मानवता की सेवा में एक ऐसा मील का पत्थर स्थापित किया, जिस पर चलते हुए आज लाखों लोग लाभांवित हो चुके हैं।

Advertisements

अरोड़ा ने कहा कि नेत्रदान संस्था द्वारा कार्नियल ब्लांडनैस को दूर करने के लिए पिछले दो दशक से जो प्रयास किए जा रहे हैं उनके काफी सार्थक परिणाम आए हैं, जिसके चलते हजारों लोगों को इसका लाभ मिला है और वह दुनिया देखने के काबिल बने हैं। इस अवसर पर एडवोके राकेश मरवाहा व अन्यों ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह अपने सबसे प्रिय प्रधानमंत्री रहे स्व. राजीव गांधी के जन्मदिन पर नेत्रदान का संकल्प लेकर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट कर पाए हैं और इसके पीछे उनके द्वारा शुरु की गई मुहिम प्रेरणादायक है। इस मौके पर पैट्रन प्रो. बहादर सिंह सुनेत ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और बताया कि अब तक संस्था १ हजार से अधिक लोगों को आंखें प्रदान कर चुकी है। उन्होंने स्व. राजीव गांधी का जन्मदिन नेत्रदान करके मनाने के लिए कांग्रेसी नेताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर इंजी. जसबीर सिंह, बलजीत सिंह पनेसर, गुरबख्श सिंह, सुरेश कपाटिया एवं हरभजन सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here