भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक मनाया रक्षा बंधन का त्योहार

happy-raksha-bandhan-celebration-hoshiarpur-punjab.jpg

happy-raksha-bandhan-celebration-hoshiarpur-punjab.jpg

-जेल में बंद कैदियों के लिए रक्षा बंधन के मद्देनजर किए गए थे विशेष प्रबंध-

Advertisements

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रक्षा बंधन के मौके पर आज बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रखा सूत्र बांध कर उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया। रक्षा बंधन को लेकर जहां बाजार करीब एक सप्ताह पहले ही सज गए थे वहीं आज रक्षा बंधन वाले दिन भी बाजारों खासकर मिठाई एवं कनफैक्शनरी की दुकानों पर मिठाई एवं चाकलेट आदि लेने वालों को काफी उत्साहित देखा गया। अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधने के लिए जहां विवाति बहने अपने भाई के घर पहुंची वहीं जो

happy-raksha-bandhan-celebration-hoshiarpur-punjab.jpg

न आ सकी वहां भाई ने बहन के घर पहुंच कर रक्षा का वचन दिया। विदेश में बैठे भाई-बहनों ने इंटरनैट के माध्यम से स्काईप, फेसबुक एवं बाट्सअप व टैलीग्राम के माध्यम से एक दूसरे के साथ रक्षा बंधन की खुशी सांझा की।

happy-raksha-bandhan-celebration-hoshiarpur-punjab.jpg

इसी बीच जिला केन्द्रीय जेल होशियारपुर में बंद पुरुष एवं महिला कैदियों के लिए भी जेल प्रबंधकों की तरफ से सरकार के आदेशों पर विशेष प्रबंध किए गए थे। जेल सुपरिटेंडैंट विक्रमजीत सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर जेल में बंद महिला एवं पुरुषों कैदियों के लिए रक्षा बंधन मनाने के लिए प्रबंध किए गए हैं। जेल में बंद अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए आने वाली बहनों को दियोड़ी में मिलवाया जा रहा है तथा बाकायदा तौर पर उन्हें मिलने के लिए समय दिया जा रहा है। इसके साथ ही अगर किसी के नाम व कैदी का न पता चला तो इसके लिए बाकायदा तौर पर लाइड स्पीकर से घोषणा भी की जा रही है ताकि कोई भी बहन व भाई इस त्योहार को मनाने से वंचित न रह सके।

happy-raksha-bandhan-celebration-hoshiarpur-punjab.jpg

happy-raksha-bandhan-celebration-hoshiarpur-punjab.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here