होशियारपुर में हाकी का दौर पुन: शुरु होने पर हो रही है खुशी, करुंगा हर संभव मदद: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महाराणा प्रताप हाकी अकादमी होशियारपुर की तरफ से मेजर ध्यान चंद जी की याद में हाकी टूर्नामैंट करवाया जा रहा है। टूर्नामैंट के पहले दिन जहां प्रसिद्ध व्यवसायी यशपाल सहगल एवं विजय कुमार रियात ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। वहीं दूसरे दिन नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा व मेयर सुरिंदर कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर, सुपरिटेंडेंट राकेश शर्मा, पीएमआरए के प्रधान गिरीश ओहरी, सचिव अजय मेहता, संदीप चौधरी, चौहान साहब व सदस्यों के अलावा राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी भी विशेष तौर से पहुंचे। इस मौके पर मेहमानों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और अकादमी के प्रबंधकों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisements

एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी है कि होशियारपुर में हाकी का दौर एक बार फिर से शुरु हो रहा है तथा इसके लिए महाराणा प्रताप हाकी अकादमी की सारी टीम सराहना की पात्र है। उन्होंने अकादमी के चेयरमैन रणजीत सिंह राणा से कहा कि वह हाकी को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी मांगें एवं जरुरत के सामान संबंधी एक पत्र बनाकर उन्हें दें ताकि कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा के ध्यान में लाकर हाकी को और प्रोत्साहित करने हेतु उचित व्यवस्थाएं हो सकें। इस दौरान मेयर सुरिंदर कुमार ने हाकी मैदान से जुड़ी अपनी यादें खिलाडिय़ों के साथ सांझा की और उन्हें बताया कि जीवन में खेलों का क्या महत्व होता है। उन्होंने राणा को भरोसा दिया कि नगर निगम से किसी भी तरह की मदद की जरुरत होगी तो वह जरुर करेंगे। इस दौरान पीएमआरए की तरफ से खिलाडिय़ों के लिए पेन रिलीफ स्प्रे व फस्र्ट ऐड किट के अलावा ओआरएस, रक्तदानी गौरव गौरा की तरफ से फल एवं कच्चा टोबा स्थित डेरे की तरफ से लंगर भेंट किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here