एक दिन पहले ही विदेश से लौटा था पाले दा बाग का विजय, कर्फ्यू के कारण रुका था दोस्त के घर, हुई मौत, जांच शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दो वर्ष बाद विदेश से शादी करवाने लौटे 27 वर्षीय विजय की शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय निवासी पाले दा बाग (रामगढ़ मोहल्ला) होशियारपुर के रूप में हुई है। मृतक नौजवान की बहन ने पुलिस को दिए ब्यानों में अपने भाई की मौत के लिए उसके दोस्तों को जिमेवार ठहिराया है, हुआ यूं कि विजय 2 साल बाद शुक्रवार को दुबई के एयरपोर्ट से अमृतसर के लिए रवाना हुआ था और अमृतसर से उसे लेने के लिए उसके कुछ पुराने दोस्त जोकि शहर से ही सबंधित है पहुंचे थे, विजय जब दुबई से रवाना हुआ तब उसने वीडियो काल के जरिए अपनी बहन के साथ बात की थी और जब देर शाम वह अपने दोस्तों के साथ होशियारपुर पहुंचा तब रात 10 बजे के करीब उसने अपने दोस्त के फोन से अपने पिता को फोन कर बताया कि शहर में कर्फ्यू लग चुका है इस लिए वह रात अपने दोस्त के घर ही रहेगा और सुबह होते घर पहुंच जाएगा। शनिवार सुबह विजय का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए यहा पर पहुंचते ही डाक्टरों ने विजय को मृतक घोषित कर दिया और इस संबंधी विजय के एक दोसत ने उसके घर वालों को सूचना दी लेकिन यह नहीं बताया कि विजय की मौत हो चुकी है, इसके बाद विजय की बहन और पिता अस्पताल पहुंच गए जबकि जिन दोस्तों के साथ विजय रात को था वह अस्पताल से फरार हो गए, जिस कारण पूरा मामला शक्की बन गया, विजय की डैड बाडी देखने से पता चलता है कि उसके शरीर का रंग नीला पड़ चुका है। जिसके कारण परिवार ने आशंका जताई है कि विजय की हत्या की गई है।

Advertisements

विजय की बहिन ने पुलिस को जो ब्यान दर्ज करवाए है उसमे उसने कहा है कि मेरे भाई की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है जो कि बीते कल उसे एयरपोर्ट से लेकर आए थे, उन्होंने कहा कि घर में खुशी का माहौल था क्योकि विजय की शादी की तैयारियां चल रही थी और विजय ने हमे बताया था कि वह 3 महीने तक छुट्टी आ रहा है। उसने आगे कहा कि अगर विजय की तबीयत खराब होती तो अमृतसर और दुबई एयरपोर्ट से उसे आगे ही नहीं जाने दिया जाता और विजय ने दुबई से चलने से पहले अपना डाक्टरी चैकअप करवाया था और बकायदा कोरोना का टैस्ट भी नेगिटिव था, इसी तरह अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भी उसकी मैडिकल जांच हुई थी जिसके बाद ही वह एयरपोर्ट से बाहर निकला था तो फिर हम कैसे मान ले के होशियारपुर पहुंचने पर रात को उसकी किसी बिमारी ने जान ले ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here