जिलाधीश के आदेशों को ठेंगा, रहीमपुर में खुली मीट की दुकानें

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में होशियारपुर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा पर जिला मैडिस्ट्रेट-कम-जिलाधीश अपनीत रियात द्वारा 28 अगस्त को एक दिन के लिए मीट एवं स्लाटर हाउस बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। लेकिन आदेशों के बावजूद रहीमपुर इलाके में मीट की अधिकतर दुकानें खुली हुई मिली। यहां तक कि जब एख दुकानदार को पूछा गया कि डीसी के आदेश हैं तो उसने आगे से कहा कि होंगे आदेश, हमें क्या, उसने तो दुकान खोली है।

Advertisements

शहर के लगभग समस्त हिस्सों में मीट की दुकानें एवं स्लाटर हाउस बंद थे। परन्तु रहीमपुर में पहुंचकर ऐसा लग रहा था कि जैसे यह इलाका होशियारपुर की सीमा से बाहर हो और यहां पर जिलाधीश के आदेश लागू नहीं होते। यहां तक कि रहीमपुर के समीप ही पुरहीरां चौंकी भी स्थित है तथा शायद ही पुलिस अधिकारियों की दृष्टि इस तरफ पड़ी हो और उन्होंने जिलाधीश के आदेशों को लागू करवाना जरुरी समझा हो। अब देखना यह होगा कि पुलिस व संबंधित विभाग द्वारा जिलाधीश के आदेश लागू करवाने संबंधी कितनी गंभीरता से कार्यवाही को अंजाम दिया जाता है और आदेशों का उलंघन करने वालों पर क्या कार्रवाई की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here