चुनाव अधिकारी पंजाब ने निर्माण अधीन ई.वी.एम. वेयरहाऊस का लिया जायज़ा

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। चुनाव अधिकारी पंजाब हरीश कुमार की तरफ से शनिवार को अपने जालंधर दौरे दौरान भारत चुनाव कमिश्नर के आदेश अनुसार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा और स्टोरेज के लिए ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स, जालंधर में निर्माण अधीन इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एमज़) के वेयरहाऊस के निर्माण के चल रहे कार्य का जायज़ा लिया गया।

Advertisements

 चुनाव अधिकारी, पंजाब ने इस अवसर पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के आधिकारियों तरलोक, जूनियर इंजीनियर और योगेश सैनी, साइट इंजीनियर के साथ वेयरहाऊस के निर्माण की प्रगति के बारे  में बातचीत की और उनको विधान सभा का चुनाव , जो कि साल 2022 की पहली तिमाही में करवाई जाना है, को मुख्य रखते हुए निर्माण के काम में तेज़ी लाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इस काम को हर हालत में 31 दिसंबर, 2021 से पहले पूरा करवाया जाए, जिससे विधान सभा मतदान 2022 में इस्तेमाल किए जाने वाले माडल -3 इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन नए बनने वाले वेयरहाऊस में स्टोर किया जा सके। इस चैकिंग दौरान चुनाव कानून्गो राकेश कुमार और जूनियर सहायक सुदेश कुमार सूरी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here