कार्यालय खोलने व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने करवाया संकीर्तन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा द्वारा अपने फतेहगढ़ रोड स्थित आवास (प्रतीक हाउस) को हलका होशियारपुर का नया कार्यालय बनाने एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवन्नाम संकीर्तन करवाया गया। इस मौके पर स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मंडल एवं अन्य संकीर्तन मंडलियों ने श्री राधा-कृष्ण के भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान उनके गाये भजनों पर श्रद्धालुओं ने नाच-नाच कर प्रभु का गुणगान किया। इस अवसर पर श्री राधा-कृष्ण की झांकी ने सभी का मन मोह लिया।

Advertisements

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने हमें गीता का सार दिया और जीवन जीने व इसके उद्देश्यों की शिक्षा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागद गीता साक्षात भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद से निकले हुए शब्द हैं। श्री अरोड़ा ने बताया कि यह आवास अब उनका हलका होशियारपुर वासियों की सेवा हेतु स्थायी कार्यालय रहेगा और जनता यहां आकर उन्हें मिल सकेगी। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचने मेहमानों का स्वागत किया और सभी को लंगर रुपी प्रसाद ग्रहण करवाया।

इस अवसर पर बीसी आयोग पंजाब के चेयरमैन सरवन सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लता सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष कैप्टन कर्मचंद, शहरी अध्यक्ष मुकेश डावर मिंटू, शादी लाल, मनमोहन सिंह कपूर, उपाध्यक्ष सरपंच कुलदीप अरोड़ा के अलावा समस्त कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता, ब्लाक कार्यकर्ता, समस्त पार्षद, समिति सदस्य, पंच-सरपंच, इंटक नेता व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर की तमाम सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्री अरोड़ा के आवास पर पहुंचकर संकीर्तन का आनंद लिया और भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here