विदेश में हुई कराटे चैंपियनशिप में सैनसाई जगमोहन विज ने चमकाया देश का नाम

होशियारपुर, ( द स्टैलर न्यूज़): अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे प्रशिक्षक सैनसाई जगमोहन विज ने एक बार फिर ख्याति अनुरुप प्रदर्शन करते हुए पंजाब एवं भारत का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। जगमोहन ने बोस्टन ओपन अंर्तराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता और न्युयार्क क्लास्कि कराटे चैपियनशिप में 35 वर्ष से अधिक आयु के ब्लैक बैल्ट कराटेकाज के व्यक्तिगत काता मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया। बोस्टन ओपन में अपने क्वाटर फाइनल और सैमीफाइनल मुकाबले 3-0 और फाइनल मुकाबले 2-1 से जीतकर जगमोहन ने पहला स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

जबकि न्यूयार्क में आयोजित क्लास्कि कराटे प्रतियोगिता में सैमीफाइनल व फाइनल मुकाबले 4-1 और 5-0 से जीते। इसके पश्चात यू.एस. नैशनल कराटे चैपीयनशिप में भाग लेने वाली तीन राज्यों (मैसेच्यूसट, फिलाडैलिफीया और न्यु हैंपशायर)के नैशनल क्वालीफायर प्रतियोगिता में बतौर मुख्य काता जज व सैंटर रैफरी के रूप में उलेखनीय भूमिका निभाई। यू.एस.ए. नैशनल कराटे फैंडरेशन के रैफरी कमीशन के वाइस चेयरमैन सैनसाई कलीवलैंड बैक्सटर ( रैफरी, वल्र्ड कराटे फैंडरेशन) और सैनसाई सैड्रिक बार्कस्डेल ( डब्लयु. के. एफ. रैफरी) ने उनकी निर्णय क्षमता की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और जगमोहन विज को विशेष रुप से सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि जगमोहन विज पहले भारतीय है जिन्होंने अमेरिका के अलग-अलग तीन राज्यों में नैशनल क्वालीफायर चायन मुकाबलों में रैफरी की भूमिका निभाई। उनके सराहनीय योगदान के लिए उन्हें मैसेच्यूस्ट और न्यूयार्क में रैफरशिप के लिए अमंत्रित किया गया। कराटे एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव शिहान भरत शर्मा, पंजाब कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन शिहान संजय गोकल, कार्यकारी अध्यक्ष शिहान गुरप्रीत रोजी सेठी, नार्थ इंडिया कराटे डू फैंडरेशन के तकनीकी सलाहकार सैनसाई रंगीला राम धतवालिया, जिला कराटे एसोसिएशन होशियारपुर के चेयरमैन डा. मुहम्मद जमील बाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट डा. दीपक शर्मा ने सैनसाई जगमोहन विज को उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here