पंजाब सरकार का पैंशन बढ़ोतरी का फैसला सराहनीय कदम: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमन कपूर ने पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह का बुढ़ापा पैंशन, विधवा पैंशन तथा अन्य पैंशनों को बढ़ा कर 1500रु प्रति माह करने पर उनका दिल की गहराईयों से धन्यवाद किया। प्रधान रमन कपूर ने बताया कि इस बढ़ाई गई पैंशन से अकेले होशियारपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के 148305 लोगों को लाभ होगा। इसमें से बर्जुग लाभपात्रों की संख्या 87978, विधवा लाभपात्र 33454, आश्रित बच्चों की संख्या 12405 तथा दिव्यांगों की संख्या 14468 है। अब होशियारपुर जिले में लाभपात्रों को 222457500 रु की राशि प्रति माह दी जायेगी।

Advertisements

रमन कपूर ने बताया कि पैंशनों को बढ़ा कर 1500 रु प्रति माह करने से जरुरतमंद व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों की सहायता के बिना भी अपनी दवा-दारु तथा दो वक्त की रोटी चला सकेगा तथा जिन जरुरतमंदों के नीले कार्ड बने हुए हैं तथा गेंहु सरकार द्वारा दिया जाता है उनके लिए अपना जीवन व्यतीत करना तथा साथ में जिन व्यक्तियों के 5 लाख का मुफ्त ईजाज के कार्ड बने हुए हैं पंजाब राज्य के लाखों लाभपात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर रमन कपूर ने मुख्यमंत्री से मांग की कि बुढ़ापा पैंशन में पुरुषों की जरुरी उमर 65 वर्ष से धटा कर 60 वर्ष तथा महिलायों की आयु 60 वर्ष से कम करके 55 वर्ष की जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here