पुलिस की वर्दी में लुटेरे: दुकानदार से लूटे 48 हजार रुपये

रिपोर्ट: सोनू जहानखेलां – 
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ जहां पंजाब में कांग्रेस सरकार बनते ही सरकार द्वारा नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया गया है वहीं इसकी आड़ में लोगों को नाजायज तंग परेशान करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। नशा तस्करी की आड़ में जहां कई पुलिस वाले लोगों के साथ नाजायज करने लगे हैं वहीं शरारती तत्व पुलिस की वर्दी में लोगों को लूटने के हथकंडे अपनाने से भी गुरेज नहीं कर रहे। ऐसा ही एक वाक्य उस समय प्रकाश में आया जब मूल निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी जामन वाला चो एक दुकानदार से पुलिस की वर्दी में आए कुछ लोगों ने उसे डरा धमका कर उससे 58 हजार रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं उस नशे के केस में फंसाने के नाम पर वे उसे गाड़ी में भी घूमाते रहे और पैसा लूटने के बाद उसे छोड़ कर फरार हो गए।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए सतपाल ने बताया कि वह जामन वाला चो के पास किराने की दुकान करता है। उसने बताया कि गत दिवस एक सफेद रंग की कार (पी.बी.-18, एफ-9000) उसकी दुकान के पास आकर रुकी। उसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में था। उन्होंने उसकी दुकान की तलाशी लेने की बात कही। पुलिस को देखकर पहले तो वह घबरा गया और उसके बाद वह अपने पैसे जेब में डालकर दुकान के बाहर आ गया। उसने बताया कि दुकान के बाहर आने के बाद उसने बजवाड़ा निवासी सुभाष चंद्र से उक्त व्यक्तियों की बात भी करवाई। बात करने उपरांत वे किसी व्यक्ति का नाम लेकर उसे कहने लगे कि फलां व्यक्ति तेरे पास बैठता है। उसके इनकार करने पर कार सवाल सतपाल को अपने साथ कार में बिठा ले गए। कार सवार उसे इधर-उधर घुमाते रहे और सतपाल के कहने पर कि वे उसे थाना सदर ले जाएं, अगर कोई बात है तो। मगर वे उसे थाना सदर नहीं लेकर गए। रास्ते में कार सवार उसे डराते धमकाते रहे कि तुम्हारे ऊपर चिट्टे का केस डाल देंगे और तुम्हें जेल में करवा देंगे। उनकी बातें सुनकर सतपाल काफी डर गया। सतपाल के बार-बार कहने कि उसे पुलिस स्टेशन ले जाने के स्थान पर अधर-उधर क्यों घुमाया जा रहा है तो इस पर कार सवारों ने उसे डरा-धमका कर उससे 48 हजार रुरये लूट लिए और उसे ऊना रोड पर छोडक़र फरार हो गए। उसने बताया कि वे किसी तरह से अपनी दुकान पर पहुंचा और उसने इस संबंधी थाना सदर पुलिस को सूचित किया। पुलिस द्वारा इस मामले में क्या बात की गई इस संबंधी थाना सदर प्रभारी से बात करने हेतु उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, परन्तु वे स्विच ऑफ था। दूसरी तरफ पुलिस वर्दी में घूम रहे ऐसे लोगों के कारण इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here