6 दिवसीय शिविर में 25 महिलायों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गाँव तनूली, जिला होशियारपुर में श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नई रौशनी- (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत 6 दिवसीय मुफ्त प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन सुबह नो वजे आरम्भ हुआ 7 जिसमे प्रवक्ता कुमकुम सूद ने सुबह के सतर में महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण/वित्तीय व्यवस्था विषय पर पुरे विवरण के साथ प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी एवम ज्ञान प्रदानं किया 11 बजे प्रतिभागियों को चाय वितरित कि गई और दोपहर को प्रतिभागियों को भोजन करवाया गया ढ्ढ भोजन के बाद में दुसरे सतर में जीवन के कौशल विषय में पूरी जानकारी दी गई ढ्ढ इस प्रशिक्षण शिविर के प्रोजेक्ट इंचार्ज पूजा शर्मा ने बताया कि आज कि महिला शिक्षा एवम् अपने परिश्रम के बल पर दुनिया में अपना स्थान बना चुकी है ढ्ढ भारत कि कुछ महिलाये है जिन्होंने शिक्षा एवम् अपनें परिश्रम से सफलता कि कहानियाँ लिखी है ढ्ढ भारतीय नारियों ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी सफलता का परचम लहराया है। चाहे वो भारतीय मूल की महिला नंदिता बख्शी हो या भारत में रहने वाली अरुन्धति भट्टाचार्य सभी ने तिरेंगी का शान बढ़ाकर देश का मान और सम्मान बढ़ाया है। कल्पना चावला भारती मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री थी।

Advertisements

किरण मजूमदार-शॉ एक भारतीय महिला व्यवसाय ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर, पेप्सीको की सीईओ तथा चेयरमैन इंदिरा नूयी, भारतीय मूल की अंतरिक्ष वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स, हिन्दुस्तान टाइम्स ग्रुप की चेयरपर्सन शोभना भरतिया के इलावा बहुत सी अभिनेत्रियों ने भी भारत का नाम दुनियाभर में रोशन किया है ढ्ढ संस्था के अध्यक्ष निपुण शर्मा जी ने बताया कि भारत सरकार की स्कीम नई रौशनी- (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के अंतर्गत् यह शिवर 31 अगस्त से 5 सितम्बर तक गाँव तनूली, होशियारपुर में 25 महिलायों को नेतृत्व विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा ढ्ढ रोजाना नए नए विषयों पर अलग अलग माहिरो दुवारा प्रशिक्षित किया जायेगा ढ्ढ प्रतिभागियों ने पुरे विषयों को ध्यानपूर्वक सुना एवम् कहा कि ऐसें कैंप लगते रहने चाहिए ताकि इन विषयों के बारे में जागरूकता बनी रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here