ड्यूटी में कौताही किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी बर्दाश्त: मेयर सुरिंदर कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): मेयर सुरिंदर कुमार ने शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए खुद अलग-अलग वार्डों में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेना शुरु किया है। इसी कड़ी के तहत आज उन्होंने इंस्पैक्टर जनक राज एवं इंस्पैक्टर संजीव कुमार के इलाकों में पहुंचकर सफाई सेवकों की हाजिरी चैक की और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लता सैनी भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर हाजिरी से गैरहाजिर पाए गए सफाई कर्मियों को सख्त ताडऩा करते हुए मेयर सुरिंदर कुमार ने कहा कि ड्यूटी में कौताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा एकाध वार्निंग के बाद भी अगर कोई कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने इंस्पैक्टरों को हिदायत करते हुए कहा कि वह हाजिरी सो सुनिश्चित बनाएं तथा खुद अपने इलाके में पड़ते वार्डों की जायजा लेकर सफाई संबंधी जहां भी कमी हो उसे दूर करवाएं। मेयर सुरिंदर कुमार ने शहर निवासियों से अपील की कि सफाई व्यवस्था संबंधी किसी भी समस्या के लिए उनसे संपर्क करें ताकि समय पर व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि वह किसी भी समय एवं किसी भी दिन चैक कर सकते हैं, इसलिए सभी अपनी ड्यूटी के प्रति संजीदा रहें एवं ईमानदारी से काम करें ताकि हमारा शहर सभी शहरों से साफ एवं सुंदर बन सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here