15 टीकाकरण केंद्रों पर लगाई जाएगी कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज

FILE PHOTO: A medical worker prepares a dose of AstraZeneca COVID-19 vaccine at a vaccination center, amid the coronavirus disease outbreak, in Ronquieres, Belgium April 6, 2021. REUTERS/Yves Herman/File Photo

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रजनीश शर्मा। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक लगाने के लिए शुक्रवार 10 सितंबर को जिले भर में 15 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल नादौन, पीएचसी सेरा, पीएचसी बसारल, सीएचसी गलोड़, पीएचसी नालटी, नागरिक अस्पताल सुजानपुर, पीएचसी जंगलबैरी, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, स्वास्थ्य उपकेंद्र जजरी, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, स्वास्थ्य उपकेंद्र मट्टनसिद्ध और स्वास्थ्य उपकेंद दड़ूही में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।  

Advertisements

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना रोधी वैक्सीन की खुराक लगवाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here