राहुल गांधी के बेतुके बयानों से हिंदुओं की आस्था को गहरी चोट पहुंची हैं: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद ने कहा है कि राहुल गांधी जानबूझकर विवादस्पद  तथा बेतुके बयान देकर सुर्खियों में रहने के आदी हो चुके हैं। उनके बयान आमतौर पर एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के प्रमुख के स्तर की मर्यादा के नहीं होते। विवादित बयान देकर वह लोगों  का ध्यान खींचने की कोशिश में रहते हैं, क्योंकि अब उनके बयानों की तरफ कोई ध्यान नहीं देता तो वह अपने बयानों में गलत धार्मिक टिप्पणियां भी करते हैं, ताकि उसके प्रतिक्रम में उठने वाली बातों से भी वह सुर्खियों में आ जाएंगे। गत दिवस जम्मू में राहुल गांधी द्वारा माता के तीनों स्वरूपों माता लक्ष्मी, माता दुर्गा, माता सरस्वती के बयानों को राजनीति से जोड़कर उन्होंने इन देवियों की शक्ति घटने के जो बयान दिए हैं, वह हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के बिल्कुल उल्ट है तथा उससे हिंदू समाज की आस्था को गहरी आच पहुंची है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कोई भी हिंदू इन देवी देवियों की शक्ति घटने की बात करने वाले को सहन नहीं कर सकता। इसलिए राहुल गांधी ने बेवजह  इन घटिया बयानों से हिंदू समाज को अपने खिलाफ कर लिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को हिंदू धर्म की मर्यादा का पता नहीं है तो उन्हें हिंदू धर्म से संबंधित है ऐसे बेतुके बयानों से परहेज करना चाहिए। सूद ने राहुल गांधी के उस बयान को जिसमें उनके द्वारा भगवान शिव तथा श्री गुरु नानक देव जी  के हाथ को कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजा बताया है को भी आपत्तिजनक बताते हुए इन अवतारों की अबमानना करने वाले बताया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here