जिला शिक्षा अधिकारी ने चौहाल स्कूल में की पौधारोपण अभियान की शुरुआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।अध्यापकों तथा बच्चों को पर्यावरण की संभाल के प्रति प्रेरित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल मे पौधारोपण अभियान की शुरुआत की | इस मौके पर उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे व्यक्ति के सच्चे मित्र हैं | उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही काफी नहीं है इनकी संभाल करना भी बहुत जरूरी है | जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बच्चों के जन्मदिन स्कूल में पौधारोपण करके मनाए जा सकते हैं | उन्होंने कहा कि बच्चों को पौधों के लाभ के बारे में जरूरी जानकारी अवश्य दी जानी चाहिए | अगर हर एक बच्चे को एक पौधा अलाट कर उसकी देखभाल का काम सौंप दिया जाए तो इस प्रकार पौधे को बढ़ने में मदद मिलेगी |

Advertisements

उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत का सहयोग लिया जा सकता है | इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप कुमार सूद तथा एनसीसी के प्रोग्राम अधिकारी अंकुर शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को विश्वास दिलाया कि प्रिंसिपल वैशाली चड्डा की देखरेख में स्कूल के बच्चे जो भी पौधे लगाएंगे उनकी पूरी तरह से देखभाल की जाएगी | इसके अलावा हर महत्वपूर्ण दिन पर पौधारोपण किया जाएगा | इस मौके पर लेक्चरर  लवजिंदर सिंह, सुखवंत सिंह , नरेश वशिष्ठ राजीव कुमार, रजत शर्मा, रशपाल सिंह आदि भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here