नई सोच बिना भेदभाव शहर में करवाएगी फागिंग, संस्था से संपर्क करें लोग: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते शहर निवासियों को डेंगू मच्छर से बचाने के लिए सामाजिक संस्था नई सोच द्वारा संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद की अगुवाई में शहर में फागिंग करवाने की मुहिम शुरु की गई। इस मुहिम का आगाज़ पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने किया। इस मौके पर तीक्ष्ण सूद ने कहा कि डेंगू से लोगों को बचाने के लिए फागिंग करवाई जानी बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सत्ताधारियों के इशारे पर विपक्ष से जुड़े पार्षदों के वार्डों की अनदेखी की जा रही है और भेदभावपूर्ण रवैये से फागिंग करवाई जा रही है।

Advertisements

लेकिन नई सोच द्वारा जो कदम उठाया गया है उसके तहत शहर में बिना भेदभाव फागिंग करवाई जाएगी, जोकि जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम है। सूद ने शहर निवासियों से अपील की कि अगर किसी को अपने इलाके में फागिंग करवानी हो तो वह संस्था से संपर्क कर सकता है। इस मौके पर अश्विनी गैंद ने मुहिम को शुरु करने के उद्देश्य एवं फागिंग संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीक्ष्ण सूद की अगुवाई में संस्था द्वारा उन क्षेत्रों में पहल के आधार पर फागिंग की जाएगी, जहां पर अभी तक फागिंग नहीं हुई है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू, पार्षद नरिंदर कौर, हरमेश लाल, अमन सेठी, अवतार सिंह धालीवाल, सरताज सिंह, गौरा, राजेश कुमार, अनिल एवं शिवम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here