युवक सेवाएं विभाग ने करवाए रैड रिबन क्लब के जिला स्तरीय मुकाबले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): युवक सेवाएं विभाग की ओर से रैड रिबन क्लब के जिला स्तरीय मुकाबले डी.ए.वी. कालेज में करवाए गए। जानकारी देते हुए सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग दविंदर सिंह ने बताया कि  इस मौके पर पिछले वर्ष के दौरान रैड रिबन क्लबों के नोडल अधिकारियों में से 5 बेस्ट नोडल अधिकारियों का चुनाव भी किया गया व उनके कालेजों को बेस्ट रिबन क्लबों के अवार्ड प्रदान किए गए। इनमें से सरकारी कालेज होशियारपुर से विजय कुमार, डी.ए.वी कालेज होशियारपुर से कमलजीत कौर, डिप्स कालेज आफ एजुकेशन रड़ा मंोड़ से राजबीर सिंह, एस.पी.एन. कालेज मुकेरियां से तथ्या अनुसार व जी.टी.बी कालेज आफ एजुकेशन से इंद्रप्रीत सिंह शामिल थे।

Advertisements

 समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर कालेज मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष डा. अनूप कुमार ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जिंदगी में कामयाब होने के लिए अपने लक्ष्य शुरु से ही तय करके चलना चाहिए। इस मौके पर कालेज के प्रिंसिपल डा. विनय कुमार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। .युवक सेवाएं विभाग होशियारपुर के सहायक डायरेक्टर दविंदर सिंह ने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए समूह भागीदारों का आभार व्यक्त किया। सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग ने बताया कि जिला स्तरीय मुकाबलों में पहले स्थान पर क्विज मुकाबले रहे, जिसके विषय एड्स जागरुकता, टी.बी. जागरुकता, नशा जागरुकता व रक्तदान के प्रति जागरुकता रहे। इन मुकाबलों में विजेता को प्रति टीम क्रमवार पहले स्थान पर 6 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर 3 हजार रुपए व तीसरे स्थान पर 2 हजार रुपए पुरुस्कार दिया गया।

पहले स्थान पर अनिरुद्ध गुप्ता व निखिल पटियाल डी.ए.वी. कालेज होशियारपुर, दूसरे स्थान पर वेदांता शुभम चंदा व नितेश कौशल रयात-बाहरा फार्मेसी कालेज, तीसरे स्थान पर नेहा शर्मा, गुरविंदर सिंह व पवन प्रीत कौर जी.टी.बी. कालेज आफ एजुकेशन दसूहा रहे। इसी तरह पोस्टर मेकिंग मुकाबलों में पहले स्थान पर हरविंदर कौर सरकारी कालेज होशियारपुर, दूसरे स्थान पर जसमीत कौर सरकारी  कालेज टांडा व तीसरे स्थान पर नरिंदर कौर जी.टी.बी खालसा कालेज दसूहा रहे। स्लोगन राइटिंग मुकाबलों में पहले स्थान पर स्माइली डी.ए.वी. कालेज होशियारपुर, दूसरे स्थान पर किरणप्रीत कौर जी.टी.बी कालेज दसूहा व तीसरे स्थान पर डायमंड रत्तू जी.टी.बी. खालसा कालेज दसूहा रहे। इस मौके पर मंच संचालन की भूमिका डा. कमलजीत कौर की ओर से निभाई गई। रैड रिबन क्लब देव समाज कालेज के नोडल अधिकारी डा. कमलजीत कौर समागम की नोडल अधिकारी भी थी। समागम में जिला होशियारपुर के करीब 200 से करीब भागीदारों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here