खेलों के साथ जीवन में आता है अनुशासन:एसके पोंमरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गुरुकृपा बास्केटबॉल क्लब द्वारा पूरहीरा में  5 दिवसीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट करवाया गया । इस मौके पर  क्लब के पदाधिकारी सरफराज सफी, लॉयन रंजीत सिंह राणा, प्रीत सिंह गोपी, जसजीत सिंह जस्सी, प्रेम सिंह, जितेंद्र कुमार ने बताया कि विभिन्न खेल क्लब से पहुंचे सैकड़ों  खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।जसजीत सिंह जस्सी ने कहा के खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। टूर्नामेंट में विभिन्न टीमों ने 75 मैच करवाए गए । टूर्नामेंट में पहुंचे सोनालिका उद्योग समूह के सोशल रिस्पांसिबिलिटी ऑफिसर एसके पोंमरा द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा के खेलो से तन मन और मस्तिष्क बलवान होता है प्रतिस्पद्र्धा की भावना विकसित है और जीवन में अनुशासन आता है।

Advertisements

इससे युवा आगामी जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होते है।  उन्होंने कहा किराष्ट्रनिर्माण और विश्व गुरु की पदवी पाने लिए युवाओं की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका की जरूरत है। इसके लिए युवा शक्ति को अच्छी सेहत के साथ अच्छी सोच अपनाने की जरूरत है।इसलिए युवा नशाखोरी आदि बुराइयो से बचकर खेलो में भाग लेकर तंदरुस्त शरीर बनाये तभी विचार भी सही होंगे जिससे दिशा और दशा भी सही होगी और देश तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा 21 वीं सदी भारत की है और युवाशक्ति का अहम रोल इसमें होगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को’ ट्रॉफी के साथ  नकद इनाम दिए गए हैं । उन्होंने बताया कि फाइनल मैच में लाजवंती क्लब ने पूरहीरा क्लब को मात दी है । उन्होंने खेल स्टेडियम में लोगों के बैठने के लिए अपनी पत्नी की याद में बेंच भी भेंट किए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here