राधाष्टमी महोत्सव: सुबह हवन और शाम को होगा राधा नाम संकीर्तन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्री गोबिंद गोधाम गौशाला, आदमवाल रोड में श्री गौसेवा मिशन एवं स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मंडल की तरफ से करवाई जा रही श्री मद्भागवत कथा एवं श्री राधाष्टीम महोत्सव के शुभ अवसर पर 17 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 10 बजे हवन यज्ञ होगा एवं बाद दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक श्री मद्भागवत कथा की जाएगी। इस उपरांत रात्रि 8 बजे तक राधाष्टमी महोत्सव प्रारंभ होगा। जिस उपरांत आरती एवं भोग उपरांत भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस संबंधी समस्त तैयारियां पूरी करने एवं अन्य प्रबंधों के संबंध में प्रबंधक की एक बैठक गौशाला में हुई। इस अवसर पर प्रधान कुलदीप सैनी ने बताया कि महोत्सव के दौरान श्री श्री स्वामी प्रदीप कौशल जी महाराज श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम करेंगे तथा इसके बाद राधा नाम संकीर्तन किया जाएगा।

Advertisements

कार्यक्रम संबंधी समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और गौभक्तों को जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि वे समय पर पहुंचकर राधा नाम संकीर्तन का लाभ लें और हरि चरणों के साथ जुड़ें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम उपरांत रात्रि को भंडारा लगाया जाएगा। इस अवसर पर दिलीप बिल्ला, गुलशन नंदा, एडवोकेट राकेश मरवाहा, हरीश शर्मा, सुभाष भल्ला, राकेश मनकोटिया, कृष्ण देव महिन्द्रू, त्रिवेनी गुप्ता, विनोद धामीन, अरुण वालिया एवं मोहिंदरपाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here