संत अनूप सिंह जी ऊना साहिब व सिख वैल्फेयर सोसायटी 9 अक्तूबर को करवाएगी इंटरनैशनल महान कीर्तन दरबार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। संत अनूप सिंह जी ऊना साहिब वाले और सिख वैल्फेयर सोसायटी होशियारपुर द्वारा 31वां अंतरराष्ट्रीय महान कीर्तन दरबार धन-धन श्री गुरू तेग बहादर साहिब जी को समर्पित 9 अक्तूबर दिन शनिवार शाम 7 बजे से आरंभ होकर रात्रि 11 बजे तक अलग-अलग चैनलों, बेसबुक और यू ट्यूब चैनलों द्वारा संगतों को लाइव दिखाया जाएगा। “द स्टैलर न्यूज़” की तरफ से कीर्तन दरबार का सीधा प्रसारण किया जाएगा और कीर्तन दरबार देखने के लिए आप हमारे साथ बने रहें।

Advertisements

इस मौके पर सोसायटी के प्रधान अजविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष भाई बलविंदर सिंह जी रंगीला चंडीगढ़, भाई दविंदर सिंह जी सोढी लुधियाना वाले, भाई घरजोत सिंह खालसा, भाई हरभजन सिंह सोतला, भाई सुरिंदरपाल सिंह खालसा टिब्बा साहिब गुरुद्वारा हरजी सहाए वाले, भाई कुलविंदर सिंह कंगमाई, बीबी सिमरनजीत कौर नंगल वाले व अन्य जत्थे गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल करेंगे।

इस अवसर पर अजविंदर सिंह, जसविंदर सिंह परमार, जसवीर सिंह, कमलजीत सिंह भूपा, अजायब सिंह परमार, अमरीक सिंह, बरिंदर सिंह परमार, सुरजीत सिंह सैनी, इंजी. हरविंदरजीत सिंह सैनी, कुलविंदर सिंह, भुपिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह सैनी, ओंकार सिंह, बलवीर सिंह धामी, सुखविंदर सिंह लाडी, कुलविंदर सिंह टोनी सहित मैंबर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here