एससी विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के अंतर्गत साल 2021-22 के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़): सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग ने भारत में अनुसूचित जाति के अध्ययन (पीऐमऐस -एससी) से सम्बन्धित विद्यार्थियों को साल 2021-22 के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के अंतर्गत संशोधित कार्य सारणी (फ्रीशिप कार्ड) जारी की है। इस संबंधी और जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, विद्यार्थियों द्वारा फ्रीशिप कार्ड जमा करवाने की आखिरी तारीख़ (फ्रेश एंड रीनीएवल) 25 अक्तूबर, 2021 है जबकि तहसील सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक अधिकारियों की तरफ से आनलाइन फ्रीशिप कार्ड आनलाइन जारी करने और तस्दीक करने की आखिरी तारीख़ 31 अक्तूबर, 2021 है।

Advertisements

प्रवक्ता ने आगे बताया कि स्कालरशिप लेने के लिए विद्यार्थियों से आवेदन प्राप्त करने सम्बन्धी जानकारी तीन सप्ताहों बाद डा. अम्बेडकर पोर्टल पर उपलब्ध करवा दी जायेगी। इसलिए विद्यार्थियों और संस्थाओं दोनों को यह सुझाव दिया जाता है कि कोर्स की मंज़ूरी और फीस सम्बन्धी सभी शर्तें पूरी करने के इलावा निश्चित समय के अंदर-अंदर विद्यार्थी की तरफ से फ्रीशिप कार्ड और संस्थाओं की तरफ से रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here