रोटरी क्लब होशियारपुर मिडटाऊन की मासिक बैठक आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर मिडटाऊन की मासिक बैठक प्रधान प्रवीण पलियाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने बताया कि अगस्त व सितंबर महीनों में रोटरी मिडटाऊन द्वारा 25 लोगों की अंधेरी जि़ंदगियों को रौशन किया गया। इस अवसर पर आई ट्रांसप्लांट के प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन मनोज ओहरी ने कहा कि अगस्त महीने में 14 ऑपरेशन तथा सितम्बर महीने में 11-आप्रेशन करवाए गए। जिसमें पंजाब से 22, यू.पी. से -1, हरियाणा से-1 व बिहार से-1व्यक्ति की अन्धेरी जि़न्दगी में रोशनी भरने में सहायता की। यह आप्रेशन आंखो के माहिर डाक्टजऱ् डा. रोहित गुप्ता गुरू का लंगर आई अस्पताल चण्डीगढ़ व डा. शकीन सिंह अमृतसर द्वारा किये गये।

Advertisements

मरीज़ों के आप्रेशन बिल्कुल मुफ्त किये गये। मरीज़ों को दवाईयों भी मुफ्त दी गई। उन्होंने कहा कि इस कार्य में मुख्य रूप से रोटेरियन संजीव खन्ना, रोटरी इंटरनैशनल चेयर यू.एस.ए. तथा प्लानो मैट्रो रोटरी क्लब (यू.एस.ए) का सहयोग मिल रहा है। अब तक एक वर्ष में रोटरी मिड टाऊन द्वारा 157 लोगों के मुफ्त करवा दिये हैं। इस अवसर पर को-चेयरमैन रोटेरियन सतीश गुप्ता ने कहा कि अगर आपके पास कोई व्यक्ति कोर्निया से पीडि़त है तो कृप्या करके रोटरी के किसी भी सदस्य से सम्पर्क करें उनका आप्रेशन क्लब द्वारा मुफ्त किया जाएगा। इस अवसर पर गोपाल वासुदेवा, जगमीत सेठी, वरिन्द्र चोपड़ा, संजीव ओहरी, प्रवीण पब्बी, एल.एन. वर्मा, अशोक शर्मा आदि सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here