दशहरा पर्व के मध्यनजऱ शहर की सडक़ों की रिपेयर करे नगर निगम: अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर जिसे छोटी काशी के नाम से जाना जाता है और जहां का दशहरा पर्व पूरे देश में मशहूर है, जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की तादाद में लोग पूरे जिले से आते हैं। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व जो कि 15 दिन तक चलने वाला है के शुरु होने में 1-2 दिन का समय रह गया है और प्रशासन द्वारा मेले के संदर्भ में कोई तैयारी नहीं की गई है। शहर की सडक़ों में खड्डे जगह-जगह पर हैं। जगह-जगह पर सीवरेज की लीकेज हो रही है, जहां लीकेज ठीक की गई है वहां गटर खुले पड़े हैं, गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, लावारिस सांड, गौधन, घोड़े, खच्चर सडक़ों पर घूम रहे हैं, प्रशासन कुम्भकर्ण की नींद सोया पड़ा है।

Advertisements

उक्त बातें नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री अशवनी गैंद द्वारा शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए जारी की मुहिंम के दौरान दशहरा ग्राऊंड के पास टूटी सडक़ों को दिखाते हुये कही। उन्होंने कहा कि जिस रोड पर श्री राम चन्द्र जी की बारात ने निकलना है, उसका बुरा हाल है। उन्होंने नगर निगम कमिशनर आशिका जैन जी से अपील की कि हिन्दुओं के पवित्र त्योहार को ध्यान में रखते हुये शहर की सडक़ों, लाईटों, गंदगी आदि का उचित प्रबन्ध करे ताकि इस त्योहार की शोभा बढा सके। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा जी, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, नीरज गैंद, अमन सेठी, रजीव मेहता, गौरव शर्मा, राज कुमार, जतिन, सतनाम सिंह, वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here