खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के उड़न दस्तों ने एक परमल धान का ट्रक ज़ब्त करवायाः आशू

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के उड़न दस्तों ने आज मध्य प्रदेश से पंजाब में ग़ैर-कानूनी तरीके से रीसाइक्लिंग / जाली बिलिंग के लिए लाए जा रहे परमल धान के ट्रक को ज़ब्त किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए भारत भूषण आशु, खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री, पंजाब ने बताया कि पटियाला जिले के शंभू बॉर्डर पर यह ट्रक ज़ब्त किया गया है, जिसमें 254.50 किलो परमल धान दसमेश एग्रो फूडज लुधियाना के नाम की जाली फर्म के नाम पर लाया जा रहा था।

Advertisements

श्री आशु ने बताया कि जब इस फर्म संबंधी सचिव मार्केट कमेटी लुधियाना से पता किया गया तो उन्होंने उक्त नाम की कोई भी फर्म जिले में रजिस्टर्ड होने से इन्कार किया। इस संबंधी कानूनी कार्रवाई करते हुए ट्रक नंबर एम.पी.07 एच.बी. 4072 को ज़ब्त करके चालक हरमीत पाल के विरुद्ध पर्चा दर्ज कर दिया गया। श्री आशु ने बताया कि पंजाब में इस समय 150 उड़न दस्ते बनाए गए हैं जिनमें 1500 के करीब अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं। खाद्य मंत्री ने कहा कि इन दस्तों द्वारा अब तक 7 पर्चे दर्ज करवाए जा चुके हैं और ये उड़न दस्ते कम से कम 31 दिसंबर 2021 तक अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here