अमूल के नाम पर जाली लिंक भेजकर लोगों को किया जा रहा गुमराह, वायरल हो रहा मैसेज

    नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। ऑनलाइन ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आपके मोबाइल या मेल पर भी कई बार लिंक आते होंगे, जिसमें आपको कोई न कोई बड़ा ऑफर दिया जाता होगा। कुछ लोग तो इस तरह के मैसेज से बच जाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो इन लिंक के जरिए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही लिंक अमूल जैसी बड़ी और दिग्गज कंपनी के नाम पर भेजा जा रहा है।
    इस लिंक में दावा किया जा रहा है कि अमूल जैसी कंपनी अपने 75 साल पूरे होने पर ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आई है। इस लिंक के जरिए ग्राहकों से कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं और सही जवाब देने पर उन्हें छह हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है। वहीं वायरल हो रहे लिंक पर अमूल ने अपनी सफाई दी है। अमूल का कहना कि उनके नाम पर एक स्पैम लिंक और फेक मैसेज भेजा जा रहा है। इस लिंक पर क्लिक न करें। कंपनी की ओर से ऐसा कोई कैंपेन नहीं चलाया जा रहा है।

    Advertisements

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here