ग्रामीण स्वैरोजगार सिखलाई संस्था ने शिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट बांटे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वैरोजगार सिखलाई संस्था जिला परिषद कंप्लैक्स होशियारपुर में चल रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम रैफरीजरेशन और एयर कंडीशनिंग के खत्म होने पर शिक्षार्थियों को चीफ लीड जिला मैनेजर तरसेम सिंह द्वारा सर्टिफिकेट बांटे गए। इस अवसर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम बारे शिक्षार्थियों की फीडबैक लेते हुए उनको अपना कार्य शुरू करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षार्थियों को अपने कार्य के लिए बैंक द्वारा कर्जा दिलवाने का भी वचन दिया।

Advertisements

संस्था के डायरैक्टर के.जी शर्मा ने संस्था की गतिविधियों बारे जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को मुफ्त ट्रेनिंग देकर स्वैरोजगार के मौके उपलब्ध करवाना है ताकि देश में बढ़ती बेरोजगारी को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा अलग-अलग ट्रेनिंग कोर्स की ट्रेनिंग बिलकुल मुफ्त करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर से मोबाइल रिपेयर की ट्रेनिंग शुरु होने जा रही है जिसके लिए चाहवान उम्मीदवार सस्था में अपना नाम दर्ज करवा सकते है। इस मौके पर अनूप सिंह चावला व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here