आर्मी ट्रेनिंग केंद्र से हथियार लेकर फरार फौजी 4 साथियों सहित काबू, बड़ी वारदात टली

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी/रिषीपाल। टांडा पुलिस ने आर्मी ट्रेनिंग केंद्र पंचमढ़ी मध्यप्रदेश से खतरनाक हथियारों सहित भगौड़ा हुए फौजी व उसके साथियों को हथियारों, नशीले पाउडर व जिंदा कारतूस सहित काबू कर लूटपाट की बड़ी वारदात होने से रोकने में सफलता प्राप्त की है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए सांझा प्रेस कांफ्रैंस में डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल, डीएसपी दसूहा अनिल कुमार भनोट व डीएसपी स्पेशल ब्रांच मनीष कुमार ने बताया कि सीनियर पुलिस कप्तान होशियारपुर गौरव गर्ग को एडीजीपी इंटरनल सिक्योरिटी के जरिए यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि आर्मी ट्रेनिंग कॉलेज पंचमढ़ी से खतरनाक हथियार व कारतूस चुराकर हरप्रीत सिंह उर्फ राजा पुत्र हरबंस सिंह वासी मियानी जोकि फौज में नौकरी करता था, फरार हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने फौज में से 2 इंसास राइफल, 3 मैगजीन व 20 जिंदा कारतूस चोरी किए थे।

एस.एस.पी. होशियारपुर के दिशा-निर्देश पर हरगुरुदेव सिंह एसएचओ टांडा, बलविंदर सिंह एसएचओ गढ़दीवाला, यादविंदर सिंह एसएचओ दसूहा की अगवाई में टीमें बना कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी का साथी जगतार सिंह उर्फ जग्गा पुत्र हरभजन सिंह भी मियानी का ही रहने वाला है। पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए आरोपियों हरप्रीत सिंह उर्फ राजा पुत्र हरबंस सिंह, जगतार सिंह उर्फ जग्गा पुत्र हरभजन सिंह, कर्मजीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र मोहन सिंह, गुरजिंदर सिंह उर्फ काका पुत्र निर्मल सिंह सभी निवासी मिआनी व सर्बजीत सिंह पुत्र मदन लाल निवासी चौटाला को कंधाली नारंगपुर के खेतों में स्थित एक पोल्ट्री फार्म से हथियारों व नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्राथमिक तफ्तीश के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह टांडा दोसडक़ा सडक़ पर किसी सुनार को लूट कर मारने की योजना बना रहे थे। डीएसपी गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि इन दोषियों से 2 इंसास राइफल, 3 इंसास राइफल के मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस, 930 ग्राम नशीला पाउडर, 3 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन व 3 तलवारें बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इन दोषियों में से राजेंद्र सिंह उर्फ काका पुत्र निर्मल सिंह वासी मियानी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ थाना टांडा में पहले भी मामला दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here