किसी फरिश्ते से कम नहीं है खून दानी: निती तलवाड

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): पूरा शहर डेंगू के प्रकोप से दुखी है प्रशासन की तरफ से पूरे संसाधन ना होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं ऐसे में लोगों को खून की कमी ना आए इसके लिए कुछ लोग दिन रात लगे हुए हैं और यह लोग किसी फरिश्ते से कम नहीं है। उपरोक्त शब्द भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवार ने दिन-रात लोगों की सेवा में लगे खून दानीयों को सम्मानित करते हुए कहे। नीति तलवाड़ ने कहा कि डेंगू ने हर तरफ पैर पसारे हुए हैं और समय पर लोगों को प्लेटलेट्स ना मिले तो नतीजे खतरनाक हो सकते हैं इसके लिए निजी ब्लड बैंक वह प्लेटलेट्स का प्रबंध करने वाली संस्थाएं भगवान का दूसरा रूप बन लोगों का जीवन बचाने में लगे हैं ।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज यहां परिवार के सदस्य खून दान देने से परहेज करते हैं ऐसे में यह लोग बिना किसी भेदभाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छाई जिंदा रहे इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का फर्ज बनता है कि बिना स्वार्थ के जो लोग सेवा कार्य कर रहे हैं उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित जरूर करें इस मौके नीति तरवाड़ व उनके साथियों ने खून दान को समर्पित रकेश सहारन , सुमित गुप्ता व अन्य खून दानीयों का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया ।समारोह में यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ दिलबाग सिंह बागी ने भी अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here