जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। पुंछ जिले के सुरनकोट-बिम्बर गली (बीजी) के मध्य जंगली क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में वीरवार से मुठभेड़ जारी है। बीते दिन एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर और एक जवान शहीद हो गया था। यह एनकाउंटर जम्मू-राजौरी-पुंछ नेशनल हाईवे के करीब भिम्बर गली इलाके में चल रहा है, जो मेंढर सब-डिवीजन में आता है। यहां भाटा धूरियां गांव है और इसी गांव में सर्च ऑपरेशन चला रहे सैन्य दस्ते पर आतंकियों ने फायरिंग की थी। शुक्रवार भी जारी इस मुठभेड़ में 2 ओर जवान शहीद हो गए। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर वाहनों के आवागमन को भी रोक दिया गया है।
बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश में पिछले दिनों में आतंकी वारदातें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं, जिसके बाद सेना आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। पुंछ जिले में हाल ही में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर काउंटर-टेररिस्ट ऑपरेशन चलाया था, जिसमें पुंछ के सुरनकोट देहरा की गली क्षेत्र में पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकी भारत पाक नियंत्रण रेखा को पार कर चमरेर के जंगल तक पहुंच गए थे। इनपुट मिलते ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत 5 जवान शहीद हो गए थे । इन जवानों का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। हमले में शहीद हुए जवानों में नायब सूबेदार (जेसीओ) जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सरज सिंह और वैशाख एच. शामिल थे। आतंकियों से बदला लेते हुए महज 24 घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था। इनमें से कुछ आतंकी आम नागरिकों को निशाना बनाने वालों में भी शामिल थे। खबर लिखे जाने तक जिला पुंछ के अंतर्गत बिम्बर गली व सुरनकोट कस्बे के माध्यम बाले बाटातुडिय़ां क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी थी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here