फोटो वोटर सूचियों के स्पैशल समरी रवीज़न प्रोगराम के अंतर्गत पोलिंग बूथ पर लगाए जाएंगे विशेष कैंप: चुनाव अधिकरी

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी जालंधर श्री घनश्याम थोरी ने बताया कि योग्यता तारीख़ 01.01.2022 के आधार पर फोटो वोटर सूचियों की स्पैशल समरी रवीज़न के प्रोगराम अनुसार निश्चित तारीख़ पर बूथ स्तर अधिकारियों (बी.ऐल.ओज़) की तरफ से पोलिंग बूथ पर स्पैशल कैंप लगाए जा रहे है । श्री थोरी ने आगे बताया कि ज़िले में फोटो वोटर सूचियों की स्पैशल समरी रवीज़न के प्रोगराम अनुसार 06.11.2021 (दिन शनिवार) और 07.11.2021 (दिन रविवार) और इस उपरांत 20.11.2021 (दिन शनिवार) और 21.11.2021(दिन रविवार) को सबंधित बूथ स्तर अधिकारियों की तरफ से पोलिंग बूथ पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इन कैंपों दौरान योग्य वोटरों से वोट बनाने, वोट में शोध और वोटर सूची में अन्य कमियों को दूर करने  सम्बन्धित मौके पर दावे और ऐतराज़ प्राप्त किये जाएंगे। उन्होंने सभी विधान सभा हलकों के सभी सुपरवाईज़र और बी.ऐल.ओज़ को इन निश्चित तारीख़ दौरान सुबह 9से शाम 5बजे तक पोलिंग बूथ पर बैठना यकीनी बनाने के आदेश दिए । श्री थोरी ने ज़िला निवासियों से अपील की कि चुनाव कमीशन की तरफ से दिए गए इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाये और कोई भी योग्य व्यक्ति अपनी वोट बनाने से खाली न रहे।

                                                                ———————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here