25 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा 9वां वार्षिक गणेशोत्सव: अश्विनी गैंद

ganesh-utsav-hoshiarpur-punjab-india.jpg

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। समाजिक संस्था नई सोच वैल्फेयर सोसायटी एवं जय महाराष्ट्र गणेश उत्सव मंडल की ओर से 9वां वार्षिक गणेश महोत्सव 25 अगस्त शुक्रवार से 31 अगस्त तक कनक मंडी चौंक होशियारपुर में नई सोच संस्थापक अश्विनी गैंद की अध्यक्षता में मनाया जा रहा है। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष अश्विनी गैंद ने निमंत्रण पत्र जारी किया।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए अश्विनी गैंद ने बताया कि 25 अगस्त दिन शक्रवार गणेश मूर्ति स्थापना दोपहर 4 बजे, मंगल आरती प्रतिदिन प्रात: 9 बजे तथा रात्रि 8 बजे तथा 31 अगस्त दिन वीरवार को विशाल मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा 11 बजे कनक मंडी चौक से शुरु होकर विभिन्न बाजारों से गुजरते हुए व्यास दरिया में विसर्जन की जाएगी।

इस दौरान अश्विनी गैंद ने शहर निवासियों से अपील की कि खंडित मूर्तियां और विसर्जन योग्य सामान जिन घरों में पड़ा है वह सभी 31 अगस्त को कनक मंडी चौक पहुंचा दे ताकि उनका विधिवत विसर्जन किया जा सके और भगवान की खंडित मूर्तियों का निरादर होने से बचाया जा सके।

इस अवसर पर महासचिव अशोक कुमार शर्मा, नीरज गैंद, राजेश शर्मा, नरेश वर्मा, तिलक राज, राकेश ठाकुर, विशम्बर दास, शम्मी पहलवान, मियंक, विजय कुमार, जीत, संजू पहलवान, बल्ला पहलवान, अंकुश, साम्बा, गणेश, ज्योति, अमोल, रवि, राज कुमार, भीम राव, दत्ता, साम्बा जी यादव, टिंकू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here