चब्बेवाल-जियाण मंडी का 2 करोड़ 48 लाख की लागत के साथ नवीनीकरण: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल द्वारा चब्बेवाल-जियाण मंडी में धान की फसल लेकर पहुंच रहे किसानों को कुछ बेहतर सुविधाएं देने और उनकी मुश्किलों को दूर करने के लिए मंडी का दौरा किया गया और धान की खरीद संबंधी इंतजाम का जायजा भी लिया गया। इस अवसर पर विधायक डा. राज ने बताया कि मंडी जियाण में ईटों के फड़, सडक़ों और पार्किंग ऊपर सी.सी. फलोरिंग करने, चारदीवारी भी करवाई गई, नई पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा। इसके इलावा सटील कवर शैड का भी चल रहा है ताकि फसल बारिश करके खराब न हो। डा. राज कुमार ने बताया कि यह सब नवीनीकरण करीब 2 करोड़ 48 लाख की लागत के साथ करवाया जाएगा। गौरतलब है कि डा. राज कुमार हमेशा ही अपने हलके, हलका निवासियों और किसान भाईयों को हर सहूलियत मुहैया करवाने के लिए तत्पर रहते हैं।

Advertisements

इस अवसर पर डा. राज कुमार ने कहा कि किसान ही हमारा अन्नदाता है और हमारा फर्ज बनता है कि फसल की खरीद व बेचने के लिए उनको किसी भी मुश्किल का सामना न करना पड़े। इस करके वह आप खुद जाकर समय-समय पर मंडियों का निरीक्षण करते है ताकि किसान भाईयों को मेहनत व लगन के साथ तैयार की फसल को समय पर बेचा जा सके। इस अवसर पर सचिव जगराज पाल सिंह मंडी बोर्ड, एसडीओ दिलप्रीत सिंह, जिला परिषद गगनदीप चाणथू, जिला परिषद मनप्रीत कौर, समिति मैंबर चरंजी लाल बिहाला, जियाण सरपंच परमजीत कौर, सरपंच पट्टी शिंदरपाल, शिवरंजन रोमी चब्बेवाल, तहसीलदार गुरप्रीत सिंह, सरपंच गुरदीप सिंह हंदोवाल कलां, सरपंच बलबीर कौर, सिंहपुर सरपंच सतनाम, मास्टर बलविंदर सिंह दिहाणा, बिरला सेठ, सुखवंत सिंह बोहण, विजय बोहण, सरपंच चग्गरां, सुबिंदर सिंह, राणा बठूला, अमनदीप सरपंच कम्मोवाल, कुमार चब्बेवाल, सरपंच टोहलियां महिंदपाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here