सीबीएसई ने 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट की जारी

सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं की टर्म-1 के 22 मुख्य विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया। 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच होंगी। बोर्ड ने सभी स्कूलों को माइनर विषयों की परीक्षा की डेटशीट अलग से भेजी है। 12वीं के माइनर विषयों की परीक्षा 16 नवंबर और 10वीं की 17 नवंबर से शुरू होगी।
पहली बार सीबीएसई दो हिस्सों में बोर्ड परीक्षा लेगा। पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर और दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होंगी। पहले टर्म में 90 मिनट के पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि टर्म-2 में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप दोनों सवाल पूछे जा सकते हैं। 12वीं में 114 और 10वीं में 75 विषय हैं। बोर्ड को 189 विषयों के पेपर लेने हैं जिनमें 40 से 45 दिन का समय लग सकता है।
10वीं की डेटशीट : 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी। 30 नवंबर को सोशल साइंस, 2 दिसंबर को साइंस, 3 दिसंबर को होम साइंस, 4 दिसंबर को मैथ्स, 8 दिसंबर को कंप्यूटर एप्लीकेशन, 9 दिसंबर को हिंदी, 11 दिसंबर को इंग्लिश का पेपर होगा। 10वीं में हिंदी-ए, हिंदी-बी, मैथ-स्टैंडर्ड, मैथ-बेसिक, साइंस, सोशल साइंस, होम साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन और इंग्लिश मेजर विषय हैं।
12वीं की डेटशीट : 12वीं की परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी। 1 दिसंबर को सोशियोलॉजी, 3 दिसंबर को इंग्लिश, 6 दिसंबर को मैथेमेटिक्स, 7 दिसंबर को फिजिकल एजुकेशन, 8 दिसंबर को बिजनेस स्टडीज, 9 दिसंबर को जियोग्राफी, 10 दिसंबर को फिजिक्स, 11 दिसंबर को साइकोलॉजी, 13 दिसंबर को एकाउंटेंसी, 14 दिसंबर को कैमिस्ट्री, 15 दिसंबर को इकोनॉमिक्स, 16 दिसंबर को हिंदी, 17 दिसंबर को पॉलिटिकल साइंस, 18 दिसंबर को बायोलॉजी, 20 दिसंबर को हिस्ट्री, 21 दिसंबर को कंप्यूटर साइंस, 22 दिसंबर को होम साइंस की परीक्षा होगी। बता दें कि 12वीं में हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, मैथ, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, एकाउंटिंग, होम साइंस, कंप्यूटर साइंस, इंफोर्मेशन प्रेक्टिसेज, इंग्लिश कोर, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी मेजर विषय हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here