हादसो को रोकने के लिए टी-प्वाईंट पर बनाया जाए राऊंड चौंक: अशवनी गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गैंद द्वारा भगवान वाल्मीकि मूर्ति चौंक, हरियाणा रोड के आस-पास के दुकानदारों के साथ विशेष बैठक भगवान वाल्मीकि आश्रम में की गई जिसमें आए दिन इस चौंक में हो रही दुर्घटनाओं के बारे में चर्चा हुई कि अक्सर 6-7 महीने के बाद कोई न कोई व्यक्ति दुर्घटना के कारण मौत का शिकार हो रहा है। पिछले हफ्ते ही अभी दो जवान मौते इस टी-प्वाईंट पर हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन के ध्यान में यह बात नहीं आ रही कि इन दुर्घटनाओं को कैसे रोका जाये। नज़दीक रहने वाले दुकानदारों के दिलों में हर वक्त दहशत बनी रहती है। कभी कोई गाड़ी अनियन्त्रत हो कर कार वाशिंग सैंटर में पहुंच जाती है। अशवनी गैंद द्वारा उपस्थिति को आश्वासन दिए गये कि प्रशासन से मिलकर जल्द ही इस समस्या का हल किया जायेगा।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने प्रशासन से अपील की कि तुरन्त ही मौत का ग्रास बनने वाली सडक़ पर ट्रैफिक लाईट, रेडियम बोर्ड या स्पीड ब्रेकर लगाये जायें ताकि इस समस्या का हल हो सके। श्री गैंद ने बताया कि सिटी टैफ्रिक इन्चार्ज श्री बलविन्दर सिंह जौड़ा से इस बाबत बात की गई है और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही 1-2 दिन में बैरीगेटस लगा दिये जायेंगे जिससे इस समस्या से लोगों को निजात दिलाई जा सके। इस अवसर पर दुकानदार में श्री सतीश चावला, लाडी ओहरी, राजेश जैन, विशाल चावला, दिलबाग सिंह नागी, सुनील कुमार कलसी, अंकुर गुप्त, नवदीप, रजत ओहरी, नीरज ओहरी, नीतिन बस्सी, अमन आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here