ऐतिहासिक टीकाकरण पर डब्ल्यूएचओ द्वारा मोदी की सराहना से सभी भारतीयों का मस्तक ऊंचा हुआ: सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मात्र 9 माह में 100 करोड़ के पार कोरोना वैक्सीनेशन का कठिन लक्ष्य भारत द्वारा पूरा करके एक बार फिर भारत ने विश्व में कोरोना के विरुद्ध झंडा गाड़ दिया। इस ऐतिहासिक कठिन काम के चलते अंतरराष्ट्रीय स्वाथ्य  संगठन ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।  21 अक्टूबर 2021 को 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा करने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीवी के माध्यम से किए गए संबोधन को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने  बूथ-बूथ पर इकट्ठे होकर सुना।

Advertisements

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय अग्रवाल के निवास स्थान पर ऐसे ही एक कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद सममिलत हुए उनके अतिरिक्त जिला महामंत्री मीनू सेठी, मनोज शर्मा, उमेश जैन, गोपीचंद कपूर,सुरिंदर कुमार दीवान,नरेश कुमार, आनंद अग्रवाल, मेघा बंसल  तथा परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। सूद ने अपने वक्तव्य में कहा कि मोदी सरकार ने लोगों की कीमती जाने बचाने के लिए अनथक प्रयास करके जो 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया है। उसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्वाथ्य  संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली ने  सभी हिंदुस्तानियों का सर ऊंचा किया। विजय अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि मात्र 9 महीने में 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा होने से एक बार फिर सिद्ध हो गया है कि मोदी है तो मुमकिन है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी का पूरा  कैडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश अनुसार भविष्य  में भी तेजी से टीकाकरण के लिए प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here