सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत का खास महत्व : काजल मदान

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: कुमार गौरव। सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत खास महत्व रखता है। रविवार को सुहागिनों ने व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना की।करवा चौथ के व्रत के मौके पर सुहागिनों ने पूरा दिन पानी और अन्न को ग्रहण नहीं किया। मुहल्ला केसरी बाग़ में सुहागिनों ने व्रत की कथा सुनी।करवा चौथ का व्रत रखने वाली सुहागिन काजल मदान ने बताया कि वह वर्षो से अपने पति के लिए व्रत रखती है।सोनिया मदान,कोमल मदान,शोभा रानी,मंजीत कौर,मीनू,रिया,निधि शर्मा ने बताया कि करवा चौथ का व्रत भले ही साल भर में एक बार आता है। परंतु हिदू धर्म मुताबिक अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए पत्नी सदा कामना करती है।

Advertisements

जबकि पत्नी की रक्षा करना और उसको खुश रखने की जिम्मेदारी पति द्वारा निभाई जाती है।काजल मदान ने कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति के साथ हमेशा जुड़े रहना चाहिए तथा अपनी संस्कृति से जुड़े हर पर्व को धूमधाम से मनाना चाहिए।उन्होंने कहा कि पर्वो पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से हम हमारी युवा पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति के बारे में जागरूक करके उन्हें इसके साथ जोड़े रख सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here